आदिवसियों के ‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा करेगी कांग्रेस: राहुल गांधी

By अंकित सिंह | May 07, 2019

झारखंड में आयोजित एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस आदिवसियों के ‘जल, जंगल, जमीन’ की रक्षा करेगी। राहुल गांधी ने झारखण्ड के चाईबासा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी जेब में हाथ डालिये, बटुआ खोलिये, आपको पता लगेगा कि आपके बटुए से पैसा मोदी जी ने निकल लिया है। आदिवासी  भाइयो -बहनो, अपने  जंगल-जल-ज़मीन को देखिये, आपको पता लगेगा की अनिल अम्बानी को मोदी जी ने आपका जल-जंगल और ज़मीन दी है।  

 

राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शायद पहली बार टाटा कंपनी ने ज़मीन ली थी, बीजेपी सरकार ने ज़मीन दी. 5 साल में आदिवासियों की ज़मीन पे, बस्तर की ज़मीन पे उन्होंने कोई फैक्ट्री नहीं लगाई। कांग्रेस के CM ने फैसला लिया, टाटा से ज़मीन लेकर वापस बस्तर के आदिवासियों के हवाले कर दी।  

प्रमुख खबरें

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार

Pawar ने कहा, नेहरू-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों ने देश के लिए खुद को बलिदान कर दिया

अदालत ने Porn Star से जुड़े मामले में Trump को अवमानना का दोषी ठहराया, जुर्माना लगाया