'वोट बैंक खिसकने के डर से अयोध्या नहीं गए राहुल, प्रियंका और अखिलेश', UP में Amit Shah का बड़ा आरोप

By अंकित सिंह | May 02, 2024

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि उत्तर प्रदेश में गुंडों से छुटकारा पाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरा कार्यकाल वापस लाना होगा। शाह ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और सपा के अखिलेश यादव इस डर से अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए कि इससे उनका वोट बैंक खिसक सकता है। बदांयू में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, अमित शाह ने कहा "यह चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरा जनादेश देने के लिए है। यह चुनाव कश्मीर से केरल तक आतंकवाद को खत्म करने के लिए है। यह चुनाव छत्तीसगढ़ से झारखंड तक नक्सलवाद को खत्म करने और यूपी को गुंडों और माफियाओं से छुटकारा दिलाने के लिए है।"

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और गांधी परिवार ने देशभक्ति में नहीं रखी कोई कमी, बारामूला से उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला ने कहा- भाजपा फैला रही मजहब के नाम पर नफरत


शाह ने कहा कि आप सभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से बहुत खुश हैं। अखिलेश जी और डिंपल बहन, राहुल बाबा और प्रियंका जी को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया था, मगर वो नहीं गए। क्योंकि वो अपने वोटबैंक से डरते हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब काशी विश्वनाथ का दरबार तोड़ कर गया था, तब से वह जस का तस पड़ा था। नरेन्द्र मोदी जी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को भव्य बनाने का काम किया है। महाकाल लोक बनाया, केदार धाम और बद्री धाम को पुनर्जीवित किया और सोमनाथ का मंदिर भी अब सोने का बन रहा है।


भाजपा नेता ने कहा कि मोदी जी ने हमारे सारे श्रद्धा के केंद्रों को ऊर्जावान बनाने का काम किया है। ये काम सपा, बसपा और कांग्रेस नहीं कर सकती। ये केवल नरेन्द्र मोदी जी और भाजपा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यहां यादव समाज बहुत बड़ी संख्या में रहता है। ये अखिलेश जी अपने आप को यादवों का खैर-ख्वाह कहते हैं। मैं इनसे पूछता हूं कि क्या आपको अपने परिवार के सिवा कोई यादव नहीं दिखता? आप खुद लड़ रहे हो, डिंपल जी लड़ रही हैं, अक्षय भी लड़ रहा है, धर्मेंद्र भी लड़ रहा है। और एक और लड़ रहा है। पांचों यादव आपने अपने परिवार से दे दिए। मुझे बताइए बदायूं के यादवों का नंबर कब लगेगा।

 

इसे भी पढ़ें: Sikkim Elections 2024: बीजेपी ने बदलकर रख दिया सिक्किम का राजनीतिक परिदृश्य, सियासी रण में अकेली उतरी पार्टी


वहीं, सीतापुर में शाह ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मतलब है- भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना, देश को आतंकवाद से मुक्त करना, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर उनको अपनी जमीन पर रखना। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने GYAN की आराधना की शुरुआत की है, जिसका मतलब है- G- गरीब, Y- युवा, A- अन्नदाता, N- नारीशक्ति। इन चारों के सशक्तिकरण व विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया है। उन्होंने कहा कि 2014 में मोदी जी आए, आपने 73 सीटें दीं। 2019 में आपने 64 सीटें दीं और इस बार यानी 2024 में 80 की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को विजय दिलाना है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: घाटकोपर में होर्डिंग लगाने वाली कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

Karnataka: बेंगलुरु में संदिग्ध हालात में एक छात्रा का शव मिला, जांच जारी

इससे बड़ी सुप्रीम कोर्ट की कोई अवमानना नहीं- Arvind Kejriwal के अगर आप मुझे वोट देंगे तो मुझे जेल नहीं जाना पड़ेगा वाले दावे पर Amit Shah

Aishwarya Rai Bachchan कान महोत्सव के रेड कार्पेट पर काले गाउन में नजर आईं