आंकड़ों के फेर में फंसे राहुल, लोकसभा में 50 तो बाहर आकर मांगी 500 डिफॉल्टर की लिस्ट

By अभिनय आकाश | Mar 16, 2020

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अक्सर अपने बयानों को लेकर आलोचकों के निशाने पर आते रहे है। अपने विवादास्पद बयानों से राहुल गांधी हमेशा ऐसा माहौल बना देते हैं कि लोग पार्टी नेतृत्व के बारे में यह धारणा बना देते हैं कि वो गंभीर नहीं हैं और न उन्हें मुद्दों की कोई समझ है। राहुल के बयानों में विरोधाभास के बार फिर से देखने को मिला। ताजा मामला लोकसभा सत्र का है। दरअसल, राहुल ने लोकसभा में बैंक संकट का मामला उठाया और सरकार को घेरते हुए 50 डिफॉल्टर के नामों की जानकारी मांगी। राहुल गांधी के सवाल का जवाब देते हुए वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इसमें छुपाने की कोई बात नहीं है और इसकी जानकारी दी गई है। केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) की वेबसाइट पर सारे विलफुल डिफॉल्टर का नाम दिया जाता है।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के 4 विधायकों के इस्तीफे के बाद एक और विधायक का इस्तीफा

लेकिन लोकसभा के बाहर आते ही राहुल की 50 डिफॉल्टर की लिस्ट वाली मांग 500 में बदल गई। पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने पूछा था कि सबसे बड़े 500 डिफॉल्टर्स कौन हैं। स्पीकर की ड्यूटी है कि मेरे अधिकारों की रक्षा करें, लेकिन उन्होंने मुझे दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया।  राहुल ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि बैंकों की हालत और कोरोना वायरस की वजह से परिणाम बेहद खराब आएंगे।