राहुल गांधी ने अंबेडकर को लेकर मोदी पर निशाना साधा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेडकर को लेकर प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी पर आज निशाना साधा और कहा कि वह जिस ‘‘ दमनकारी विचारधारा’’ से आते हैं, वह कभी दलितों एवं बाबा साहब का सम्मान नहीं कर सकती। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘मोदीजी, जिस दमनकारी विचारधारा से आप आते हैं, वो दलितों और बाबा साहब का सम्मान कभी नहीं कर सकती। भाजपा: आरएसएस द्वारा बाबा साहब के सम्मान के कुछ उदाहरण...।’’ 

उन्होंने अपने ट्वीट के साथ कुछ ऐसी तस्वीरें टैग की हैं जिनमें डा. अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त दिखाया गया है या उनका असम्मान किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी का एक ट्वीट भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, ‘‘जितना सम्मान हमारी सरकार ने बाबा साहब को दिया है, शायद ही किसी सरकार ने दिया हो।’’ राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट कर वित्त मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उन्होंने जेटली के एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं इसे सुनकर वास्तव में दुखी हूं। मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 

 

उन्होंने जेटली के उस ट्वीट को टैग किया है जिसमें वित्त मंत्री ने यह जानकारी दी है, ‘‘मेरा गुर्दे संबंधित समस्याओं और कुछ संक्रमणों के लिए उपचार चल रहा है। परिणामस्वरूप वर्तमान में मैं घर पर नियंत्रित परिवेश में काम कर रहा हूं। मेरे उपचार की भावी दिशा मेरी चिकित्सा कर रहे चिकित्सक तय करेंगे।’’

प्रमुख खबरें

Arvinder Singh Lovely की बगावत से मुश्किल में फंस सकती है कांग्रेस, इस पार्टी के लिए भी परेशानी

Rajnath Singh और Smriti Irani आज करेंगे नामांकन, रोड शो में भाजपा के कई बड़े नेता भी होंगे शामिल

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए