RailTel ने 1600 रेलवे स्टेशनों को रेलवायर वाई-फाई जोन में बदला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2019

मुंबई। देश भर के 1600 रेलवे स्टेशनों पर रेलवायर वाई-फाई सेवा चालू हो गयी है और पश्चिम रेलवे ने बुधवार को बताया कि मुंबई में सांताक्रूज स्टेशन वाई-फाई जोन बनने वाला 1600 वां स्टेशन हो गया है। सार्वजनिक उपक्रम रेलटेल कार्पोरेशन एक मिनी रत्न कंपनी (प्रथम श्रेणी) है तथा देश के सबसे बड़े न्यूट्रल दूरसंचार इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं में से एक है| रेलटेल के पास विशेष अधिकार के साथ रेलवे ट्रैक से लगा अखिल भारत ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क है।

इसे भी पढ़ें: केबल- तार बनाने वाली कपंनी पॉलीकैब इंडिया के आईपीओ को 52 गुना अभिदान

बयान के अनुसार एक वर्ष के भीतर सभी स्टेशनों (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) पर तेज और मुफ्त वाई-फाई सेवा के वादे को पूरा करने के लिए, रेलटेल टीम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: JSW स्टील का कच्चा इस्पात उत्पादन 2018-19 में 3% बढ़कर 1.67 करोड़ टन

इस प्रक्रिया में सांताक्रूज स्टेशन 1600 वां रेलवे स्टेशन बन गया है तो रेलवायर वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस है। रेलटेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) पुनीत चावला ने इस घटनाक्रम को असाधारण उपलब्धि बताया।

 

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला