Rajasthan के कई इलाकों में शनिवार से बारिश का अनुमान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2026

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार से बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 31 जनवरी को राज्य के अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

एक और दो फरवरी को भी उत्तरी व पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में आकाशीय बिजली के साथ कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है।

इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम के मुख्यतः शुष्क रहने का अनुमान है। इस बीच राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह कई इलाकों में कोहरा छाया रहा।

शुक्रवार सुबह तक के चौबीस घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहा और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। इस दौरान माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया जबकि सिरोही में यह 4.9 डिग्री, अलवर में 5.0 डिग्री, लूणकरणसर तथा फतेहपुर में 5.9 डिग्री व गंगानगर में 6.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की Negative Energy से हैं परेशान, ये Vastu Tips आजमाएं, एक नींबू बदल देगा किस्मत

Maharashtra Politics में हलचल मचाने वाली कौन-सी बड़ी घोषणा 8 February को करने वाले थे Ajit Pawar?

Melania Documentary Premiere | जब वॉशिंगटन में जुटी दुनिया की नामी हस्तियां, भारत की ओर से AR Rahman ने बढ़ाई महफिल की शान

Beating Retreat से Rahul Gandhi नदारद, BJP का तंज- देश को आराम-प्रचार वाला नेता नहीं चाहिए