मुंबई में मूसलाधार बारिश लगातार चौथे दिन भी जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2017

मुंबई। मुंबई महानगर इलाके में मूसलाधार बारिश लगातार चौथे दिन भी जारी है। भारतीय मौसम विभाग के सांताक्रूज और कोलाबा स्थित स्टेशनों ने पिछले 24 घंटों में तीन अंकों में बारिश दर्ज की है। विभाग ने ये रिकार्ड 17 जुलाई की सुबह आठ बजे से 18 जुलाई की सुबह आठ बजे के बीच दर्ज किया है। आईएमडी-मुंबई के निदेशक सुनील कांबले ने आज कहा, ‘‘पिछले 24 घंटों में मुंबई आईएमडी के सांताक्रुज स्टेशन ने 163 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की है जबकि कोलाबा स्टेशन ने 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की है।’’

 

आईएमडी-पुणे ने कोंकण, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कांबले ने कहा, ‘‘एक जून के बाद से यदि तुलना करें तो पिछले चार दिनों में काफी अच्छी बारिश हुई है। तटीय कोंकण क्षेत्र में पिछले चार दिनों से अच्छी बारिश हुई है इसकी तुलना में महाराष्ट्र के मध्य भाग में वर्षा अभी कम हुई है।’’ पिछले 24 घंटे में मुंबई के पड़ोसी क्षेत्र अलीबाग में 173 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, तो वहीं भीरा में 169 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। अन्य क्षेत्रों में महाबलेश्वर (सतारा) में 149 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि रत्नागिरी में 130 मिलीमीटर बारिश हुई है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील