राजस्थान भाजपा ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा, जानें पूरा विवाद क्या है?

By रेनू तिवारी | Feb 11, 2025

भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौर ने राज्य मंत्री किरोड़ी लाल मीना को उनके फोन टैपिंग का आरोप लगाकर सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। हालांकि, मीना ने इस बारे में अनभिज्ञता का दावा किया और कहा कि वह पार्टी के "अनुशासित सिपाही" हैं और नोटिस मिलने के बाद निर्धारित समय के भीतर अपना जवाब भेज देंगे।


किरोड़ी लाल मीना को उनके फोन टैपिंग के आरोप पर कारण बताओ नोटिस जारी किया

भाजपा की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौर ने राज्य मंत्री किरोड़ी लाल मीना को उनके फोन टैपिंग का आरोप लगाकर सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है। पार्टी नेताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी। पार्टी की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि मीणा ने सार्वजनिक रूप से यह आरोप लगाकर सरकार की ‘‘छवि धूमिल’’ की है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए मीणा को तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।

 

इसे भी पढ़ें: Nirmala Sitharaman बजट पर आज लोकसभा में देंगी जवाब, नए टैक्स बिल को लेकर भी है जानकारी

 

मीना ने भाजपा सरकार पर फोन टैप कराने का आरोप भी लगाया

नोटिस में कहा गया है, ‘‘आप (किरोडी लाल मीणा) भाजपा के सदस्य हैं और पार्टी टिकट पर सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। आप (मीणा) राजस्थान सरकार में मंत्री भी हैं। हाल में आपने मंत्रिपरिषद से अपने इस्तीफे की खबर अखबार में छपने के लिए उपलब्ध कराई। आपने सार्वजनिक बयान देकर भाजपा सरकार पर फोन टैप कराने का आरोप भी लगाया, जो कि असत्य है।’’ इसमें कहा गया, बयान देकर आपने भाजपा की बहुमत वाली सरकार की छवि धूमिल की है। भाजपा नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और मीणा को तीन दिन के भीतर अपना जवाब देने को कहा गया है। 


मीणा को कारण बताओ नोटिस की जानकारी नहीं

इसके बाद, मीणा ने कहा कि उन्हें कारण बताओ नोटिस की जानकारी नहीं है। उन्होंने एक बयान में कहा, मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं। जैसे ही मुझे नोटिस मिलेगा, मैं तय समय सीमा के भीतर पार्टी नेतृत्व को अपना जवाब भेज दूंगा। लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पार्टी के अपेक्षाकृत निराशाजनक प्रदर्शन के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने जयपुर में पिछले साल चार जुलाई को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। 

इसे भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेस सांसद का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश

 


किरोड़ी लाल मीना ने दिया था मंत्री पद से इस्तीफा

उन्होंने कहा था कि उन्होंने पिछले साल जून में ही मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। हालांकि, मीणा मंत्री के तौर पर विभागीय फाइलों का काम करते रहे, लेकिन वह मंत्रिमंडल की बैठकों में शामिल नहीं हुए। उनके इस्तीफे को लेकर भाजपा ने हमेशा यही कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और सरकार में मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। मीणा ने हाल में एक जनसभा के दौरान सरकार पर फोन टैप करने का आरोप लगाया था, जिसे विपक्ष ने विधानसभा में उठाया था। विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की थी।


प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?