राजस्थान बजट: जादूगर के पिटारे से कृषि, स्वास्थ्य और युवाओं के लिए क्या निकला, जानें 10 बड़ी बातें

By अभिनय आकाश | Feb 20, 2020

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य का बजट गुरुवार को विधानसभा में पेश किया। सरकार ने बजट में किसानों के लिए 3420 करोड़ का ऐलान किया है। राजस्थान सरकार के बजट 2020-21 से जुड़ी 10 बड़ी बातों के बारे में आपको बताते हैं। 

  • बजट में किसानों के लिए 3420 करोड़ का ऐलान किया गया। किसानों के लिए किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे और 300 कृषि यंत्र हायरिंग सेंटर्स की स्थापना होगी।
  • राज्य में 25 हजार नए सोलर पंप लगाए जाएंगे। जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, गंगानगर, पाली, जालौर, सिरोही के अतिरिक्त क्षेत्र को सिंचित बनाया जाएगा।
  • जी प्लस 8 के आधार पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में कॉटेज वार्ड की जगह नए वार्ड बनाए जाएंगे।
  • राजस्थान सरकार मिलावटखोरी के खिलाफ कड़े कदम उठाएगी, हर जिले में प्रयोगशाला स्थापित होगी और फास्ट ट्रैक अदालतें स्थापित की जाएंगी।
  • बजट में जयपुर, जोधपुर व बीकानेर में कैंसर की जांच के लिए अत्याधुनिक मशानें स्थापित करने का प्रावधान रखा गया है। 
  • प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सरकार ने मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए 4 हजार करोड़ की राशि आवंटित की है।
  • स्क्रीन की अनिवार्यता को नीति बनाकर लागू करेंगे। सरकार TSP एरिया में कौशल विकास केंद्र विस्तारीकरण में 5000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी देगी।
  • राज्य खेलों की तरह जिला स्तरीय खेलों का भी आयोजन किया जाएगा। एशियन गेम्स में पदक जीतने पर बड़ा इनाम  मिलेगा। गोल्ड पर 3 करोड़, रजत पर 2 करोड़ और कांस्य जीतने पर 1  करोड़ की राशि दी जाएगी। 
  • पालनहार योजना का दायरा भी बढ़ाया जाएगा और प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर छात्रावास और हाफ-वे होम खोला जाएगा। 100 करोड़ रुपए के नेहरू बाल संरक्षण कोष का ऐलान किया गया। इसकी मदद से बाल तस्करी और बाल मजदूरी जैसे बुराइयों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान