Rajasthan: मुख्‍यमंत्री शर्मा ने जयपुर में ‘Honor Run’ मैराथन को दिखाई हरी झंडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 07, 2025

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को जयपुर में ‘ऑनर रन’ मैराथन को हरी झंडी दिखाई। यह मैराथन सेना की दक्षिण पश्चिम कमान द्वारा पूर्व सैनिकों की वीरता और बलिदान के सम्मान में आयोजित की गई।

मैराथन यहां अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, नौसेना के पूर्व अध्यक्ष एडमिरल माधवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। शर्मा ने कहा कि इतनी सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में युवाओं के उत्साह पूर्वक इस मेराथन के लिए आना सशस्‍त्र सेनाओं के प्रति लोगों के गहरे सम्मान का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह मेराथन हमारे शहीदों को समर्पित है। ‘ऑनर रन’ उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मातृभूमि के लिए समर्पित कर दी।”

उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह सेना का सम्मान करे। शर्मा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम कोई औपचारिकता भर नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लिए बड़ी सीख हैं। इस आयोजन के लिए अल्बर्ट हॉल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। मैराथन के लिए कई जगह यातायात का मार्ग बदला गया।

प्रमुख खबरें

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें

Greater Noida । MCA छात्र की आत्महत्या से हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखी मार्मिक बातें, जानिए क्या है पूरा मामला

केटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो का रिश्ता हुआ ऑफिशियल, जापान से सेल्फी वायरल