Rajasthan: जोधपुर में हुए सिलेंडर विस्फोट में मरने वालों की संख्या 28 हुई, परिजनों का शव लेने से इंकार कर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2022

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले में विवाह समारोह में हुए गैस सिलेंडर विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को 28 हो गई। हादसे में झुलसी एक महिला की आज यहां मौत हो गई। गौरतलब है कि आठ दिसंबर की रात को शेरगढ़ उपमंडल में हुए सिलेंडर विस्फोट के इस हादसे से आग लग गई थी जिसमें 50 से ज्यादा लोग झुलस गए थे। बुधवार को उनमें से चार लोगों की मौत हुई थी।इसबीच, बृहस्पतिवार की सुबह मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और अधिक मुआवजा राशि तथा सरकारी नौकरी की मांग को लेकर एमजी अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir के राजौरी में सेना के संतरी ने की गोलीबारी, दो आम नागरिकों की मौत

शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर और भोपालगढ़ से आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये, घायलों को एक-एक लाख रुपये और चिरंजीवी योजना के तहत पांच लाख रुपयेकी घोषणा की है। हालांकि प्रदर्शनकारी घायलों के लिए 25 लाख रुपये और मृतकों के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये तथा सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई