Rajasthan: पुष्कर घूमने आये विदेशी पर्यटक की उपचार के दौरान मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 01, 2024

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में घूमने आये एक ब्रिटिश नागरिक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुष्कर थानाधिकारी राकेश यादव ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक फिलिप जॉन (61) अपने दोस्त के साथ पुष्कर में घूमने आये थे।

यादव ने बताया कि फिलिप को 26 अप्रैल की शाम उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर पुष्कर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसी दिन उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

थानाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश दूतावास को भी सूचित कर दिया गया है। फिलिप के दोस्त ने अनुसार उसे पहले से ही अस्थमा संबंधी परेशानी थी।

प्रमुख खबरें

Ballia में छात्रा से दुष्कर्म के बाद तस्वीर और वीडियो सार्वजनिक करने के दोषी शिक्षक को 25 साल की जेल

किरदार चुनते वक्त इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचता कि लोग क्या कहेंगे : Manoj Bajpayee

Satwik-Chirag ने Thailand Open जीत के बाद विश्व नंबर एक रैंकिंग हासिल की

Sunak ने Britain में मरीजों को संक्रमित खून चढ़ाए जाने के दशकों पुराने प्रकरण को लेकर माफी मांगी