Rajasthan Foundation ने कनाडा में रहने वाले राजस्थानियों के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी किए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

राजस्थान फाउंडेशन ने कनाडा में रहने वाले राजस्थानियों की खुशहाली और समुचित सहायता सुनिश्चित करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। हेल्पलाइन नंबर +91 83060 09838, 0141-2229111 और 011-23070807 हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कनाडा में उभरती स्थिति पर राजस्थानियों की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की थी, जिसके बाद नंबर लॉन्च किए गए।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया, कनाडा में राजस्थानियों को चिकित्सा आपात स्थिति, कानूनी पूछताछ और सामान्य सहायता सहित विभिन्न जरूरतों के लिए सहायता प्राप्त करने के लिए एक सीधा और विश्वसनीय चैनल प्रदान करने के लिए ये समर्पित हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

उन्होंने यह भी अपील की कि इन संपर्क नंबरों को दुनिया भर में फैले राजस्थानी प्रवासियों द्वारा साझा किया जाए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जिन्हें सहायता की आवश्यकता है वे राजस्थान फाउंडेशन तक पहुंच सकें।

प्रमुख खबरें

India-China Relation | किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं, चीन के झूठे प्रचार का पर्दाफाश, भारत ने बताई सीजफायर की सच्चाई

Abhinav Bindra की अध्यक्षता वाले कार्यबल ने खेल प्रशासन की कमियां बताई, Mansukh Mandaviya ने कहा सुधार करेंगे

सनातन संस्कृति, भारत एवं संघ के विरुद्ध गढ़े जा रहे हैं झूठे विमर्श

Harmanpreet Kaur के अर्धशतक से भारत जीता, श्रीलंका को 5-0 से हराकर किया सूपड़ा साफ किया