राजस्थान सरकार ने रूस से खरीदे ऑक्सीजन सांद्रक, पहली खेप जल्द ही राज्य में पहुंचेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2021

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमितों के इलाज के लिए सभी जरूरी उपकरण जुटाने की कोशिश कर रही राजस्थान सरकार ने रूस से ऑक्सीजन सांद्रक (कंसंट्रेटर)मंगवाए हैं। इसके अलावा वह चीन से भी ऑक्सीजन सांद्रक खरीद रही है। एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रूस से 100 ऑक्सीजन सांद्रक की पहली खेप आज यहां पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस ने रोहिणी, खान मार्किट में मारे छापे

प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए विदेशों से ऑक्सीजन सांद्रक मंगवाने के निर्देश दिए थे,इसके तहत 100 ऑक्सीजन सांद्रक की पहली खेप आज शाम यहां पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि सरकार चीन से भी इस तरह के सांद्रक मंगवा रही है।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की

प्रवक्ता के मुताबिक राजस्थान सरकार ने विभिन्न स्रोतों से ऑक्सीजन सांद्रक सहित अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण खरीदने की संभावना तलाशने के लिए पिछले दिनों एक उच्च स्तरीय समूह का गठन किया था जिसमें आईएएस अधिकारी सुबोध अग्रवाल, प्रीतम बी यशवंत व टीना डाबी शामिल हैं। यह समूह विदेशों से इस तरह की सामग्री खरीदने का प्रयास कर रहा है।

प्रमुख खबरें

इराकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उम फहद की गोली मारकर हत्या, पुलिस अधिकारी जाँच में जुटे

Jammu-Kashmir: गोलीबारी की घटना में ग्राम रक्षा गार्ड घायल

Kerala के कोझिकोड में ऑटो चालक की हत्या, आरोपियों तलाश शुरू

Noida में कपड़े बनाने की कंपनी में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर खाक