दो खेमों में बंटी राजस्थान सरकार, बन गया है कुशासन का प्रतीक: अर्जुन राम मेघवाल

By अंकित सिंह | Jul 30, 2021

राजस्थान कांग्रेस में खींचतान लगातार जारी है। यही कारण है कि सरकार को लेकर भी तरह-तरह के बातें कही जा रही है। इन सबके बीच भाजपा ने भी राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद पर तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने तो राजस्थान सरकार को कुशासन का प्रतीक बता दिया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार दो खेमों में बटी हुई है। वहां की खेमेबाजी से जनता परेशान हो गई है और वहां की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है, दलित और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा गया है। राजस्थान सरकार कुशासन का प्रतीक बन गया है। आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस में जारी उठापटक के बीच सचिन पायलट दिल्ली में हैं। उन्होंने दिल्ली में प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की है। वही राजस्थान के प्रभारी अजय माकन राज्य के दौरे पर हैंं। माना जा रहा है कि वह तमाम विधायकों से एक-एक कर बात करेंगे और इसके बाद आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

 

प्रमुख खबरें

NCP मंत्री कोकटे से छिना मंत्रालय, सजा रुकवाने पहुंचे HC, इस दिन होगी सुनवाई

नेशनल टीवी पर स्टाइलिस्ट Riddhima Sharma की गुहार, Tanya Mittal से बकाया भुगतान और सामान की वापसी का इंतज़ार!

हेट स्पीच और हेट क्राइम पर लगाम का इंतजाम, विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में नया बिल पास

एकेडमी ने किया बड़ा ऐलान: 2029 से Oscar का सीधा प्रसारण YouTube पर, बदल जाएगा दशकों पुराना टीवी अनुबंध