गुर्जरों के आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान सरकार सार्थक निर्णय करे: बैंसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2018

जयपुर। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि राजस्थान गुर्जरों की मांगों को लेकर टालमटोल न करे बल्कि सार्थक फैसला करे। गत 19 मई को राजस्थान सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते के क्रियान्वयन के लिए होने वाली मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में भाग लेने आये कर्नल बैंसला ने कहा कि सरकार की ओर से सार्थक परिणाम नहीं आ रहे हैं, मात्र टालमटोल किया जा रहा है।

कर्नल बैंसला ने कहा कि गुर्जरों के लिए आरक्षण की मांग पर सरकार जिस नीति पर चल रही है वह ठीक नहीं है। समाज की ओर से संघर्ष समिति पर दवाब पड रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक मांगों पर निर्णय नहीं करती तब तक बेरोजगार युवकों को अपना व्यापार शुरू करने के लिए तीन लाख रूपये का ब्याज मुक्त ऋण देना चाहिए ताकि बेरोजगार युवक व्यापार कर सके। बैंसला ने कहा कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में यह मामला उठाया जाएगा। बैठक होने के बाद समीक्षा कर अगली रणनीति तय की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला