राजस्थान :खुद को एडीजी बताने वाला व्यक्ति धौलपुर में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2025

राजस्थान पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो खुद को पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बताकर धौलपुर में नीली बत्ती और तीन स्टार लगी कार में घूम रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धौलपुर के वृत्ताधिकारी (सीओ) मुनेश मीणा ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के सुप्रियो मुखर्जी (45) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी के साथ पंजाब जा रहा था जब पुलिस ने संदेह होने पर उसे रोका।

मुखर्जी वर्दी पहने हुए था और जब उसकी गाड़ी रोकी गई तो उसने पुलिस को धमकाने की कोशिश की। उसने खुद को नेशनल सिक्युरिटी कॉप का एडीजी बताया और चार अलग-अलग पहचान पत्र दिखाए। उन्होंने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी थे।

पुलिस ने पांच जाली पहचान पत्र, अलग-अलग वर्दी में उसकी तस्वीरें और चार नकली हथियार, दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और भारत सरकार चिन्ह वाली उसकी कार बरामद की।

पूछताछ में मुखर्जी ने स्वीकार किया कि उसने टोल टैक्स से बचने और छवि बनाने के लिए नकली वर्दी, चिन्ह और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था। आरोपी बुधवार सुबह पंजाब की ओर रवाना होने से पहले ग्वालियर के एक होटल में रात भर रुका था।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची