विदेश में क्यों घूमना, भारत में मौजूद है बाहरी देशों जैसी जगहें, राजस्थान की इन फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर घूम आएं

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 17, 2024

राजस्थान अपनी कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहा अपने एतिहासिक घरोहर के लिए फेमस है। यहां कि इमरत किसी जन्नत से कम नहीं है। राजस्थान का पहनावे से लेकर खानपान बेहद ही खास है। यहां पर मौजूद राजा-महाराजाओं के किले हमारे देश के इतिहास को बयां करते हैं। राजस्थान की राजधानी फेमस पिंक सिटी जयपुर है। राजस्थान में देश-विदेश के पर्यटक जयपुर, जोधपुर, उदयपुर,  जैसलमेर और अजमेर काफी लोकप्रिय है। दूर-दूर से देश और विदेश के पर्यटक राजस्थान की संस्कृति एतिहाासिक घरोहार देखने के लिए आते हैं। आइए आपको बताते हैं राजस्थान में कुछे ऐसी जगहें, जो विदेश की तरह ही दिखती है। आइए आपको इन जगहों के बारे में बताते हैं। 

कुंभ्भलगढ़ फोर्ट


कुंभ्भलगढ़ का किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित है।  यह एशिया के सबसे ऊंचे किले में से एक है जो काफी लोकप्रिय है। कुंभ्भलगढ़ फोर्ट अरावली पर्वतमालाओं के बीच ऊंटी चट्टानों के बीचोबीच में स्थित है। वैसे आप ने ग्रेट वॉल चाइना के बारे में सुना होगा। ऐसे ही भारत में कुंभ्भलगढ़ किले की दीवार को ग्रेट वॉल ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है। बता दें कि, यह दीवार कम से कम 36 किलोमीटर लंबी है। इसलिए आप भारत के राजस्थान में ही विदेशी जैसी जगहों का लुत्फ उठा सकते है।


उदयपुर पिछोला झील


वैसे तो उदयपुर को सिटी ऑफ लेक के नाम से जाना जाता है। उदयपुर में पिछोला झील देखना काफी खूबसूरत माना जाता है। इस झील के बीच स्थित बने महल को अब एक शानदार रिजॉर्ट में तब्दील कर दिया गया है। महल से झील का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है। यहां पर सनसेट का नजारे का दृश्य काफी अद्भुत होता है। यह जगह सच में सेंट पीटर्सबर्ग में बनें विंटर पैलेस की तरह ही लगता है।


राजस्थान की बाहुबली हिल्स


उदयुपर में ही एक बाहुबली हिल्स है, जो काफी प्रसिद्ध है। आप भारत में विदेशी जगहों का आनंद लेना चाहते है, तो यहां के नजारे आपके लिए सबसे बढ़िया है। यहां पर मौजूद शांति और ठंडी हवाएं आपको काफी सुकून देगा। इस जगह का नजारा यूएसए की क्रेटर लेक से काफी मिलता-जुलता है।


राजस्थान की ये जगहें भी विदेश से मिलती है


राजस्थान में मौजूद माउंट आबू में बनी टॉड रॉक एकदम न्यू बॉस्टन में बनी फ्रॉग रॉक तरह ही है। इतना ही नहीं, टर्की के मार्डिन का व्यू भी जैसलमेर जैसा ही है। अगर आप भी विदेश जाने का शौक रखते हैं लेकिन पैसा का अभाव और समय की कमी है, तो आप राजस्थान की इन जगहों पर जरुर जाएं।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई