Rajasthan: जाली FMGE Certificates का इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2025

राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पर जाली फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करके सरकारी अस्पतालों में मेडिकल इंटर्नशिप करने का आरोप है।

अतिरिक्त महानिदेशक एसओजी विशाल बंसल ने बताया कि विदेश से मेडिकल की डिग्री लेने के बाद भारत में अनिवार्य फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) पास नहीं करने वाले तीन व्यक्तियों को फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इंटर्नशिप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

बंसल ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली थी कि डॉ पीयूष कुमार त्रिवेदी निवासी दौसा ने एफएमजीई परीक्षा में बार-बार असफल होने के बावजूद एक आपराधिक गिरोह की मदद से फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया। इसी फर्जी प्रमाणपत्र के दम पर उसने एनएमसी (एनएमसी) से इंटर्नशिप की अनुमति प्राप्त की और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज, करौली में इंटर्नशिप के लिए आवंटन भी मिल गया था।

जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसओजी ने मामला दर्ज कर गहन जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि आरोपी डॉ पीयूष ने जॉर्जिया से एमबीबीएस की डिग्री ली थी, लेकिन भारत में डॉक्टरी की प्रैक्टिस के लिए अनिवार्य एफएमजीई परीक्षा में वह 2022, 2023 और 2024 में लगातार तीन बार असफल रहा। बार-बार असफल होने पर उसने अपने परिचित डॉ देवेन्द्र सिंह गुर्जर से संपर्क किया।

देवेन्द्र ने अपने साथी डॉ शुभम गुर्जर एवं अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर पीयूष को 16 लाख रुपये के बदले फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र और एनएमसी रजिस्ट्रेशन दिलवाया। एसओजी की गहन जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि यह गोरखधंधा केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं था।

डॉ शुभम गुर्जर ने खुद भी फर्जी एफएमजीई प्रमाण पत्र के आधार पर राजीव गांधी अस्पताल, अलवर में और डॉ देवेन्द्र सिंह गुर्जर ने भी इसी गिरोह के माध्यम से नकली प्रमाणपत्र प्राप्त कर राजकीय मेडिकल कॉलेज, दौसा में अपनी इंटर्नशिप पूरी की। एसओजी ने तीनों आरोपियों डॉ पियूष, डॉ शुभम और डॉ देवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रमुख खबरें

Putin India Visit Day 2 | भारत-रूस संबंध मजबूत, रक्षा वार्ता और तेल व्यापार एजेंडे में शामिल, ऐसा होगा पुतिन का भारत में दूसरा दिन

President Putin India Visit Live Updates: 23rd India–Russia Summit से पहले आज राष्ट्रपति भवन में होगा पुतिन का औपचारिक स्वागत

Vladimir Putin को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में भगवद गीता, भारत-रूस की मजबूत दोस्ती का संकेत

Finance Minister Sitharaman पर TMC ने पश्चिम बंगाल के बारे में राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया