BCCI की आंतरिक शिकायत समिति की नयी प्रमुख बनीं राजलक्ष्मी अरोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2019

नयी दिल्ली। राजलक्ष्मी अरोड़ा को गुरूवार को बीसीसीआई की चार सदस्यीय समिति (आईसी) का प्रमुख नियुक्त किया गया, जो यौन उत्पीड़न की शिकायतों से निपटेगी। सबा करीम, रूपावती राव और वीना गौड़ा (बाहरी सदस्य) समिति के अन्य सदस्य होंगे। अरोड़ा ने वकील करीना कृपलानी की जगह ली जिन्होंने इस्तीफा दे दिया और वह नोटिस समय में चल रही थी। अरोड़ा इस समय बीसीसीआई की मीडिया और संचार टीम में प्रोड्यूसर हैं।

इसे भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या और KL राहुल को BCCI का नोटिस, महिलाओं पर की थी टिप्पणी

दिलचस्प बात है कि गौड़ा तीन सदस्यीय जांच समिति का भी हिस्सा थी जिसने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच की थी। जौहरी को अंत में पाक साफ पाया गया। लेकिन गौड़ा ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया था कि जौहरी को ‘लैंगिक संवेदनशीलता कार्यक्रम’ में भाग लेने की जरूरत है। समिति एक साल के लिये चुनी गयी है। 

प्रमुख खबरें

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया

Kerala के वालयार में चोरी के संदेह में झारखंड निवासी की पीट-पीटकर हत्या