राजनाथ सिंह का बयान, पीएम मोदी के नेतृत्व और भारतीय सेना के योगदान ने भारत की दुनिया में छवि बदली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2022

कारवार (कर्नाटक)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और सशस्त्र बलों के योगदान ने भारत के प्रति दुनिया के नजरिये को बदल दिया है। सिंह यहां उत्तर कन्नड़ जिले में नौसैनिक अड्डे पर भारतीय नौसेना के कर्मियों से बातचीत करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए हैं। कारवार नौसैनिक बेस पर नौसेना के अधिकारियों, कर्मियों और उनके परिजनों को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल रहा है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर शिशुओं के स्वास्थ्य पर क्या असर पड़ सकता है?

पहले भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गंभीरता से नहीं लिया जाता था। आज विश्व हमारी सुनता है। यह आपके योगदान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण है कि दुनिया हमें सुनती है।” रक्षा मंत्री ने अपनी बात पर बल देने के लिए कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान हिंद-प्रशांत कमान के प्रमुख जॉन एकिलीनो ने भारत के साथ जुड़ने और वहां भारत के एक प्रतिनिधि को नियुक्त करने की इच्छा जाहिर की।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA