कल सिंध फिर भारत में आ जाए, कोई बड़ी बात नहीं! Rajnath Singh के बयान से पाकिस्तान में हलचल

By एकता | Nov 23, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान सिंध प्रांत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आज भले ही सिंध का इलाका भारत का हिस्सा न हो, लेकिन बॉर्डर बदल सकते हैं और यह क्षेत्र कल फिर से भारत में वापस आ सकता है।


सिंध को लेकर क्या कहा?

सिंध प्रांत, जो 1947 के बंटवारे के बाद पाकिस्तान में चला गया था, पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि सभ्यता और संस्कृति के लिहाज से सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।


उन्होंने कहा कि सिंधी हिंदुओं की पीढ़ी, खासकर लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं ने, सिंध को भारत से अलग होना कभी स्वीकार नहीं किया। उन्होंने आडवाणी की किताब का हवाला देते हुए बताया कि हिंदू और यहां तक कि सिंध के कई मुसलमान भी सिंधु नदी को बहुत पवित्र मानते हैं।


राजनाथ सिंह ने कहा, 'आज सिंध की ज़मीन भले ही भारत का हिस्सा न हो, लेकिन जहां तक जमीन की बात है, बॉर्डर बदल सकते हैं। कौन जानता है, कल सिंध फिर से भारत में वापस आ जाए।'

 

इसे भी पढ़ें: Dubai Air Show Crash । तेजस हादसे में शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को नम आंखों से अंतिम विदाई, पत्नी ने दिया भावुक सैल्यूट


पीओके पर भी जताया भरोसा

इससे पहले, 22 सितंबर को मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत में, राजनाथ सिंह ने पीओके पर भी विश्वास जताया था।


उन्होंने कहा था कि भारत को कोई आक्रामक कदम उठाए बिना ही पीओके वापस मिल जाएगा, क्योंकि पीओके के लोग खुद 'कब्जा करने वालों से आजादी' की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पीओके अपने आप हमारा होगा। पीओके में मांगें उठनी शुरू हो गई हैं, आपने नारे सुने होंगे।'


राजनाथ सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में भारत ने आतंकवादी ढांचे और पाकिस्तानी सेना के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया था। इस दौरान कुछ रक्षा विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि भारत को पीओके में आगे बढ़कर उस क्षेत्र को सुरक्षित कर लेना चाहिए जो भारत का है।

प्रमुख खबरें

UGC Act पर SC में फंस गई सरकार? SC/ST-ओबीसी विवाद की एक-एक बात

Budget Session: राष्ट्रपति अभिभाषण पर 18 घंटे की महाबहस, 4 फरवरी को जवाब देंगे PM Modi

FY27 में 7.2% GDP का अनुमान, AI पर फोकस, आर्थिक सर्वे के 800 पन्नों का पूरा निचोड़ 6 लाइन में जानें

INDIA Alliance में पहली बड़ी दरार? Chandigarh में Congress-AAP की जंग ने BJP को जिताया