लोकपाल नियुक्त किए जाने की राज्यसभा में हुयी मांग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

राज्यसभा में आज माकपा के एक सदस्य ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया। माकपा सदस्य तपन कुमार सेन ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि देशव्यापी आंदोलन के बाद लोकपाल कानून बना था लेकिन केंद्र ने अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं की है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ तकनीकी समस्या हो सकती है क्योंकि लोकसभा में आधिकारिक रूप से नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं।

 

उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की नियुक्ति के लिए अध्यादेश ला सकती है तो उसे लोकपाल की नियुक्ति के लिए भी कुछ कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कई राज्यों में भी लोकायुक्तों की नियुक्ति नहीं हुयी है। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मामले को न्यायाधीन बताते हुए कहा कि यह अदालत में लंबित है।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील