कांग्रेस का दावा: उपसभापति चुनाव के लिए हमारे पक्ष में आंकड़े, बेहतर उम्मीदवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2018

नयी दिल्ली। राज्यसभा के उपसभापति चुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस ने दावा किया कि विपक्ष के पास तीन बार के सांसद बी के हरिप्रसाद के तौर पर ‘मजबूत और बेहतर उम्मीदवार’ है और आंकड़े उसके पक्ष में हैं। उन्होंने सरकार पर चुनावों को प्रभावित करने के लिये हर हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने कहा कि राजग के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, वरना भाजपा अपना खुद का उम्मीदवार खड़ा करती। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी गठबंधन मतों के लिये अपने दायरे से बाहर जा रहा है।

सत्ताधारी राजग ने जद (यू) सांसद हरिवंश को अपना उम्मीदवार बनाया है और भाजपा के सूत्रों ने आज कहा कि उन्हें उच्च सदन के 244 सांसदों में से 126 सदस्यों का समर्थन हासिल होने की उम्मीद है। शर्मा ने सरकार और भाजपा पर चुनावों को अपने पक्ष में प्रभावित करने के लिये हर हथकंडा और प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कल होने वाले राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव एकजुट होकर लड़ रहा है क्योंकि वह देश के मौजूदा हालत और माहौल से खुश नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास मजबूत उम्मीदवार है, राजग के पास नहीं। अगर बहुमत होता तो भाजपा को अपना उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए था।’ उन्होंने दावा किया, ‘न तो भाजपा के पास संख्याबल है न राजग के पास, लेकिन जब दो उम्मीदवारों की बात आती है तो हमारे पास बेहतर उम्मीदवार है।’ 

प्रमुख खबरें

Karnataka Police ने दक्षिणपंथी ‘इनफ्लूंसर’ भीकू म्हात्रे को गिरफ्तार किया

कांग्रेस को उम्मीद है कि चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी संवैधानिक जिम्मेदारियां नहीं भूलेंगे: राहुल

Maharashtra में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh