Ramnath Kovind Birthday: रामनाथ कोविंद ने चुनौतियों से लड़कर तय किया राष्ट्रपति पद तक का सफर, आज मना रहे 80वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Oct 01, 2025

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानी की 01 अक्तूबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। रामनाथ कोविंद पूर्व पीएम मोरारजी देसाई के निजी सचिव और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके हैं। इसके अलावा रामनाथ कोविंद ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं। वह बेहद सादगीपूर्ण जीवन जीना पसंद करते हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2017 में देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। तो आइए जानते हैं उनके बर्थडे के मौके पर रामनाथ कोविंद के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

उत्तर प्रदेश के कानपुर के परौंख गांव में 01 अक्तूबर 1945 को रामनाथ कोविंद का जन्म हुआ था। कानपुर विश्वविद्यालय से स्नातक पूरा करने के बाद वह दिल्ली आ गए। यहां पर उन्होंने आईएएस की परीक्षा की तैयारी शुरू की और तीसरे प्रयास में उनको कामयाबी भी मिल गई। लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस ज्वॉइन नहीं की और वकालत करना शुरूकर दिया।


वकालत करने लगे कोविंद

साल 1977 से लेकर 1979 तक वह दिल्ली हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। इसके बाद साल 1980 से लेकर 1993 तक वह सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के स्थाई काउंसर बने। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्होंने करीबन 16 सालों तक दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में काम किया है।


सियासी सफर

वहीं साल 1994 में रामनाथ कोविंद की राजनीति में पारी शुरू हुई। वह यूपी राज्यसभा के लिए सांसद चुने गए। इस दौरान वह लगातार दो बार सांसद बनें। फिर साल 2015 में रामनाथ कोविंद बिहार राज्य के राज्यपाल बने और इसके बाद 25 जुलाई 2017 को भारत के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभाला था। कोविंद बीते 30 सालों से भी अधिक समय से राजनीति में सक्रिय हैं और अपने लंबे सियासी सफर में उन्होंने शुरू से ही पिछड़ों, अनुसूचित जातियों, अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए लड़ाई लड़ी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची