Ramadan 2025: इफ्तारी में शामिल करें 'मोहब्बत का शरबत', बनें रहेंगे एनर्जेटिक, नोट करें आसान विधि

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 04, 2025

इस्लाम में रमज़ान के पाक महीना माना गया है और रमज़ान महीना शुरु हो चुका है। रमज़ान के पूरे महीने में मुस्लिम लोग पूरी शिद्दत से खुदा की इबादत करते हैं और रोजा भी रखते हैं। रोजे रखते समय कई नियम बताएं गए हैं। सूर्योदय से पहले जो खाया जाता है उसे सहरी कहते हैं और सूर्यास्त के बाद खाए जाने के इफ्तार कहा जाता है। रमज़ान में इफ्तारी के लिए खास ड्रिंक हर घर में जरुर बनाई जाती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं गुलाब की पंखुड़ियों और दूध से बनने वाली इस ड्रिंक को मोहब्बत का शरबत नाम दिया गया है। यह ड्रिंक बॉडी को हाइड्रेट रखती है और पीने मे इसका स्वाद गजब का है। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाएं मोहब्बत शरबत।

मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए सामग्री


- 3 कप ठंडा दूध

- पानी जरुरनुसार

- 6 बड़े चम्मच चीनी

- 2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां

- 1/2 कप ठंडा पानी

- 2 चम्मच गुलाब का शरबत

- 1 कप तरबूज का रस

- 5 कटे हुए तरबूज के टुकड़े

- बर्फ के टुकड़े


मोहब्बत का शरबत बनाने का तरीका


मोहब्बत का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ा बर्तन लें। अब इसमें ठंडा दूध, पानी और तरबूज का रस डालकर सभी चीजों को एक साथ अच्छे से मिला लें। इसके बाद बर्तन में गुलाब का शरबत और चीनी डालकर दोबारा सभी चीजों को मिला लें, जब तक इसका रंग गुलाबी न हो जाए। फिर इस शरबत को कांच के गिलास में डालकर छोटे-छोटे कटे हुए तरबूज के टुकड़ों से सजाए। अब इस शरबत में गुलाब की पंखुड़ियां और बर्फ के टुकड़े डाल दें। यह लीजिए इफ्तार पार्ची के लिए मोहब्बत का शरबत रैडी है। 

प्रमुख खबरें

Kaushambi में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, दंपति की मौत

West Bengal में वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, आठ अन्य घायल

Gaurav Gogoi के कथित पाकिस्तानी संबंधों की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाएगी: Himanta

India Gate पर माओवादी नारे लगाने के मामले में छह को जमानत, चार की याचिका खारिज