रामदास आठवले का आरोप, हाथरस पर राजनीति कर रहे राहुल और मायावती

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2020

लखनऊ। हाथरस में कथित सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले को लेकर सरगर्म सियासत के बीच शनिवार को लखनऊ पहुंचे रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के अध्‍यक्ष और केंद्रीय सामाजिक व अधिकारिता राज्‍यमंत्री रामदास आठवले ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का बचाव किया। इसके साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि हाथरस मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और बसपा प्रमुख मायावती राजनीति कर रहे हैं। आरोपियों को एक वर्ष में फांसी दिये जाने पर जोर देते हुए उन्‍होंने कहा कि कल वह भी हाथरस जाने वाले थे लेकिन प्रशासन की तरफ से बताया गया कि अभी मिलने नही दिया जा रहा है। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में आठवले ने कहा कि हाथरस की घटना मानवता पर एक धब्‍बा है। उन्‍होंने कहा कि मायावती को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से इस्‍तीाफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। अनुसूचित जाति के उत्‍पीड़न पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस वर्ग पर सबकी सरकार में अत्‍याचार हुए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हाथरस आ रहे हैं लेकिन वह राजस्‍थान नहीं गए। अगर उन्‍हें पुलिस ने रोका था तो रुकना चाहिए। उन्‍होंने सलाह दी कि अनुसूचित वर्ग पर अत्‍याचार खत्‍म करने के लिए उच्‍च वर्ग को दलितों को अपनाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: DND फ्लाईओवर पर पुलिस की तैनाती से लगा जाम, यातायात पुलिस ने रास्ता बदलने की दी सलाह

आठवले ने कहा कि हाथरस की घटना पर मुख्‍यमंत्री ने सही निर्णय लिया है। पीडि़ता के अंतिम संस्‍कार को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्‍होंने कहा कि यह चूक हुई है। उन्‍होंने कहा कि वह मुख्‍यमंत्री से बात करेंगे। हाथरस के डीएम पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। विपक्ष को सरकार को दोषी ठकराने की बजाय बेहतर सुझाव देने चाहिए। केंद्रीय मंत्री यहां मुख्‍यमंत्री और राज्‍यपाल से भी मुलाकात करेंगे।

प्रमुख खबरें

Kesoram Industries की मंजूश्री खेतान का हुआ निधन, शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्यों के लिए रहीं मशहूर

एक मंच पर PM मोदी संग नजर आएंगे राज, शिवाजी पार्क में दिखेगा राजनीतिक का अलग अंदाज

Urvashi Rautela Cannes 2024: उर्वशी रौतेला ने ड्रामेटिक स्लीव्स वाले लाल गाउन में जलवा बिखेरा

मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा.., Rahul Gandhi बोले- भाजपा ने यहां का किया बहुत नुकसान, PM Modi पर भी वार