18 सांसदों के साथ उद्धव ठाकरे पहुंचे रामलला के द्वार

By अभिनय आकाश | Jun 16, 2019

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के समापण के बाद राम मंदिर निर्माण को लेकर सियासत रफ्तार पकड़ने लगी है। लोस चुनाव में महाराष्ट्र में परचम लहराने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या का दौरा किया। उनके साथ उनकी पार्टी के 18 सासंद भी रामलला का दर्शन करने मंदिर प्रांगण में मौजूद थे। पार्टी के मुखिया के साथ रामलला का दर्शन करने की खातिर शिवसेना के दस सांसद कल ही अयोध्या पहुंच गए थे जबकि आठ आज सुबह पहुंचे। अयोध्या में शिवसेना के सांसदों ने उद्धव ठाकरे का स्वागत किया। इसके बाद ठाकरे होटल रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना पर विहिप ने साधा निशाना, कहा- मंदिर निर्माण पर किसी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए

शिवसेना का कहना है कि राम मंदिर का मुद्दा चुनावी हार-जीत से नहीं जुड़ा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ अयोध्या का दौरा किया था और राम मंदिर निर्माण को लेकर राजग में सहयोगी पार्टी होने का बाद भी मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था।

प्रमुख खबरें

IPL 2024 MI vs KKR: नहीं थम रहा मुंबई इंडियंस के हार का सिलसिला, 12 साल बाद कोलकाता ने वानखेड़े में फहराया जीत का पताका

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि