ग्वालियर में चुनावी दौरे पर कमलनाथ पहुँचे रानी झांसी की समाधी

By दिनेश शुक्ल | Sep 18, 2020

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी 28 सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुँचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 7 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। हालंकि इस रोड शो के दौरान कोरोना गाइडलाइन के सभी नियम टूट गए। हजारों की भीड़ बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कमलनाथ के स्वागत में सड़कों पर दिखी। इसे ग्वालियर में कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। हालंकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। भाजपा कार्यकर्ता कमलनाथ वापस जाओ के नारे लगाते रहे। वही शहर के पड़ाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। कई मौकों पर पुलिस को लाठियां चलाकर कर भीड़ को खदेड़ना भी पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर पर कहा कि पूरी भाजपा उन्हें रोकने में जुटी हुई है। सभी ने पूरी ताकत लगाई कि वह ग्वालियर न आ सकें, लेकिन उन्हें कोई रोक नहीं सकता।

 

इसे भी पढ़ें: भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू कांग्रेस में शामिल होकर बोली मेरी हुई घर वापसी

ग्वालियर पहुँचे कमलनाथ रोड शो के बाद झाँसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर गए और वहाँ पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रृद्धाजली अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके बाद पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की। बता दें कि ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर उपचुनाव के लिए पार्टी अपनी रणनीति तैयार कर रही है। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में सबसे अधिक 16 विधानसभा सीटें ग्वालियर- चंबल संभाग से ही है। यहाँ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का वर्चस्व माना जाता है। जिन सीटें पर उप चुनाव होने है उनमें से 15 सीटें सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफें देने की वजह से खाली हुई है। जिसके बाद प्रदेश में संख्या बल के आधार पर भाजपा ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार बनाई है। 


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग