By Kusum | Mar 02, 2025
रणजी ट्रॉफी का खिताब तीसरी बार अपने नाम करने वाली विदर्भ पर पैसों की बारिश हुई है। केरल के खिलाफ विदर्भ ने फाइनल मैच ड्रॉ होने के बाद पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ को चैंपियन घोषित किया गया। प्लेयर ऑफ द मैच बल्लेबाज दानिश मालेवार को चुना गया। जिन्होंने पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में 73 रन बनाए। करुण नायर ने भी पहली पारी में 86 रनों की अहम पारी खेली, दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ा।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल में केरल ने टॉस जीतकर विदर्भ को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। दानिश मालेवार (153) और करुण नायर (86) की शानदार पारी के दम पर विदर्भ ने 379 रन बनाए। केरल ने पहली पारी में 342 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर विदर्भ ने 37 रनों की बढ़त हासिल की थी।
रणजी ट्रॉफी के नियमों के आधार पर खिताबी मुकाबला ड्रॉ पर खत्म होगा तो पहली पारी में जिस टीम के सबसे ज्यादा रन होंगे वही विजेता घोषित किया जाएगा। इसके तहत ही विदर्भ ने अपना तीसरा रणजी ट्रॉफी खिताब जीता।
रणजी ट्रॉफी 2025 विनर प्राइज मनी
चैंपियन बनी विदर्भ टीम पर पैसों की बारिश हुई। बीसीसीआई द्वारा रणजी ट्रॉफी चैंपियन टीम को इनामी राशि के रूप में 5 करोड़ रुपये दिए जाते हैं। रनर-अप टीम केरल को बीसीसीआई ने 3 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर दिया।
बीसीसीआई के पूर्व सचिव और वर्तमान आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में प्राइज मनी को बढ़ाया था। रणजी ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से बाहर हुई दोनों टीमों को 1-1 करोड़ रुपये इनामी राशि के तौर पर मिले।