दुष्कर्म के आरोपी व्यक्ति ने जमानत पर बाहर आने के बाद महिला पर गोली चलायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2025

दिल्ली के वसंत विहार में एक व्यक्ति ने एक महिला पर कथित रूप से गोली चला दी। आरोपी पिछले साल महिला द्वारा उसके खिलाफ दर्ज कराये गए दुष्कर्म के मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आया था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गोली सैलून में मुख्य प्रबंधक के तौर पर काम करने वाली महिला के सीने पर लगी। उन्होंने बताया कि महिला को पीसीआर वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि महिला का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। महिला पर गोली चलाने की यह घटना बुधवार की है और इस मामले में आरोपी अबुजैर साफी (30) और उसके साथी अमन शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारियां बृहस्पतिवार और शुक्रवार को की गईं।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार को काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये दो लोगों ने महिला पर गोली चलाई। पुलिस ने बताया कि साफी को पिछले साल महिला द्वारा दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में जमानत मिली थी।

पुलिस ने बताया कि साफी ने कथित तौर पर महिला पर गोली चलाई थी। उसके अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस को एक लावारिस ऑटो-रिक्शा मिला। पुलिस के अनुसार उसके चालक रंजीत यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी महिला यात्री को गोली लगी है और महिला को पीसीआर वैन से एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर वसंत विहार थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) (हत्या की कोशिश) और 3(5) (साझा इरादा) तथा शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान, यह बात सामने आई कि साफी पीड़िता द्वारा उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने से नाराज था। उसने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने कोई जवाब नहीं दिया, जिससे उसका गुस्सा और बढ़ गया।’’

पुलिस ने बताया कि शुक्ला को सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके पकड़ा गया और अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।

पुलिस ने बताया कि अगले दिन एक अगस्त को, साफी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से गोलीबारी में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया असलहा जब्त कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी की पृष्ठभूमि और घटना में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी