By एकता | Jan 24, 2025
एक समय में बॉलीवुड पर राज करने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली नई हीरोइन हैं। राशा ने अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'आजाद' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है। यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
12वीं की पढ़ाई के दौरान मिली पहली फिल्म
दर्शकों को यह तो पता है कि 'आजाद' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली राशा अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान राशा 12वीं की पढ़ाई कर रही थीं। राशा हमेशा से हीरोइन बनना चाहती थीं और 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी। हालांकि, उनके लिए अपनी पहली फिल्म की शूटिंग आसान नहीं थी। एक्ट्रेस को शूटिंग के दौरान ही अपनी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी करनी थी।
फिल्म की शूटिंग के दौरान करनी पड़ी बोर्ड परीक्षा की तैयारी
राशा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान परीक्षा की तैयारी करना काफी मुश्किल भरा समय था। उन्होंने कहा, 'मेरे माता-पिता हर चीज के लिए काफी सपोर्टिव हैं, लेकिन उन्होंने पहले ही कह दिया था कि तुम जो भी करना चाहो, हम तुम्हारा पूरा साथ देंगे, बस पढ़ाई कभी मत छोड़ना। उनके लिए यह काफी जरूरी था, इसलिए मैंने शूटिंग के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा भी दी। हालांकि, दोनों को एक साथ मैनेज करना थोड़ा मुश्किल था क्योंकि कई बार ऐसा होता था कि मैं सुबह एग्जाम देने मुंबई आती, फिर शाम तक वापस भोपाल सेट पर अपना सीन शूट करने पहुंच जाती। ऐसे कई दिन थे, जो मुश्किल भरे थे।'
बचपन में ही हो गया था सिनेमा से प्यार
राशि ने बताया कि उन्हें बचपन में ही सिनेमा से प्यार हो गया था। उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटी थी, तब मम्मा के साथ उनके सेट पर बहुत जाती थी। मैंने उन्हें कैमरे के सामने परफॉर्म करते हुए काफी देखा है और उनसे बहुत सीखा भी है। मम्मी को डांस करते या कैमरे के आगे एक्सप्रेशन देते हुए देखना मेरे लिए बहुत प्रेरित करने वाला था। इसलिए, जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे पता था कि मुझे भी एक्टिंग ही करनी है। यह बात मेरी मम्मा और पापा भी जानते थे क्योंकि मेरा और कोई इंट्रेस्ट नहीं था।'
रेखा जी के एक्सप्रेशन देख-देखकर सीखी एक्टिंग
फिल्म में डांस नंबर 'उई अम्मा' में राशा ने अपनी अदाकारी दिखाई, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है। अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या इसके लिए उन्होंने अपनी मां से कुछ टिप्स लिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैं बचपन से डांस कर रही हूं। मैंने कथक सीखा है तो उससे मुझे बहुत मदद मिली। इसके अलावा, मम्मा ने मुझे अपने गानों के बजाय हमेशा रेखा जी के गाने, उनकी परफॉर्मेंसेज दिखाई। जैसे 'इन आंखों की मस्ती में' गाने में छोटे छोटे पार्ट ब्रेक करके वह सिखाती थीं कि देखो, रेखा जी के एक्सप्रेशन यहां पर कैसे है, तो मम्मी ने हमेशा यह सिखाया कि डांस में एक्सप्रेशन बहुत मायने रखता है।'