Ratan Tata समर्थित अपस्टॉक्स घाटे से उबरकर मुनाफे के लिए तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2023

मुंबई। रतन टाटा समर्थित कंपनी अपस्टॉक्स बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 1,000 करोड़ रुपये का कुल राजस्व कमाते हुए अब घाटे से उबरकर मुनाफे में आने को तैयार है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार ने पीटीआई-को बताया कि टाइगर ग्लोबल कंपनी के बाहरी निवेशकों में है। कंपनी का लक्ष्य अगले पांच-छह वर्षों में अपना ग्राहक आधार 10 गुना बढ़ाकर 10 करोड़ तक करने का है।

इसे भी पढ़ें: Godrej Properties चालू वित्त वर्ष में 15,000 करोड़ रुपये के बिक्री राजस्व वाले भूखंड खरीदेगी

उन्होंने बताया कि कंपनी का परिचालन राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में 40 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,000 करोड़ रुपये हो गया है। सीईओ ने कहा कि कंपनी के पास अब करीब 1,000 करोड़ रुपये कीनकदी है। कंपनी को 2009 में स्थापित किया गया था। कंपनी के इस समय देशभर में 1.1 करोड़ ग्राहक हैं, जिनमें से 85 प्रतिशत ग्राहक दूसरी श्रेणी एवं तीसरी श्रेणी के शहरों में हैं और 70 प्रतिशत ग्राहक पहली बार निवेशक बने हैं। कुमार ने कहा कि सबसे ज्यादा ग्राहक, मुंबई, दिल्ली, पुणे, ठाणे, बेंगलुरु, जयपुर, हैदराबाद, औरंगाबाद, नासिक और नागपुर में हैं।

प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार