RSS की बैठक में बोले मनमोहन वैद्य, कोरोना के दौरान 73 लाख लोगों को राशन, साढ़े 4 करोड़ लोगों को फूड पैकेट दिए गए

By अभिनय आकाश | Mar 19, 2021

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की दो दिवसीय बैठक बेंगलुरु के चेन्नहल्ली स्थित जन सेवा विद्या केंद्र में आयोजित की गई। 19 और 20 मार्च को चलने वाली इस बैठक में संघ के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के अन्य नेता ने हिस्सा लिया। पूरे देशभर से लगभग यहां 450 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश रतलाम निवासी दंपति के पास से बरामद हुई लाखों की नकली भारतीय मुद्रा, आरोपी के पास था पत्रकार संगठन का परिचय पत्र

इस दौरान आरएसएस के सर सहकार्यवाहक मनमोहन वैद्य ने कहा कोरोना के दौरान आरएसएस ने 73 लाख लोगों को राशन किट और साढ़े 4 करोड़ लोगों को फूड पैकेट दिए। देश में 60% मंडल शाखा कवर किया गया है यानि संघ का नेटवर्क का काफी विस्तार हो रहा है और हमारा प्रयास रहेगा कि आने वाले 3वर्षों में सभी मंडलों तक संघ शाखा का कार्य पहुंच जाए।

कोरोना के दौरान सेवा भारती के किए गए कार्य

1 . 92,656 स्थानों पर सेवा दिया गया

2 . 5,60,000 सक्रिय स्वयंसेवकों ने भाग लिया

3 . 73,00,000 लोगों ने राशन प्राप्त किया

4 . 5 करोड़ लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचाए गए  

5 . 90 लाख मास्कों का वितरण किया गया  

6 . 20 लाख प्रवासी मजदूरों की मदद की

7 . 2,50,000 घूमंतू लोगों की सहायती की गई 

राम मंदिर निधि समर्पण

  • संघ स्वयंसेवकों ने 5 लाख 45 हजार 737 स्थानों का दौरा किया
  • 20 लाख कार्यकर्ता ने समर्पण में शामिल हु
  • कार्यकर्ताओं ने नागालैंड, मिजोरम, मेघालय, लद्दाख, अंडमान के 12 करोड़ 47 लाख 21 हजार परिवारों से संपर्क किया।  

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला