Ration Scam: ईडी ने बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को पांच जून को पेश होने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन जारी कर पांच जून को एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा।

एक अधिकारी ने बताया कि सेनगुप्ता को कोलकाता स्थित एजेंसी के कार्यालय में ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी अधिकारी ने पीटीआई- को बताया, उन्हें (सेनगुप्ता को) पांच जून की सुबह हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होना है।

ईडी ने सेनगुप्ता से 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में भी पूछताछ की थी। बंगाली अभिनेत्री से टिप्पणी के लिए कई प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। पारिवार से जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया कि अभिनेत्री निजी कारणों से फिलहाल अमेरिका में हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची