घुटने की चोट के कारण रवि दहिया बिश्केक रैंकिंग सीरीज से हटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2023

बिश्केक। ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि कुमार दहिया रविवार को यहां अभ्यास के दौरान घुटने में चोट लगने के कारण बिश्केक रैंकिंग सीरीज कुश्ती प्रतियोगिता से हट गये। दहिया को 61 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में किर्गिस्तान के ताइरबेक ज़ुमाशबेक उलु से भिड़ना था। पिछले साल बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद दहिया पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे थे। भारत के सहयोगी स्टाफ के एक सदस्य ने कहा,‘‘ उनका (दहिया) घुटना चोटिल हो गया है। ’’

इसे भी पढ़ें: Embappé ने फ्रांसीसी लीग में रिकॉर्ड पांचवी बार जीता गोल्डन बूट

इस बीच इसी भार वर्ग में पंकज ने जॉर्जिया के जियोर्गी गोनियाशविली पर 8-2 से पराजित करके क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हमवतन अमन सहरावत से होगा। भारत के एक अन्य पहलवान मुलायम यादव ने भी 70 किग्रा भार वर्ग के क्वालिफिकेशन राउंड में जीत दर्ज की। उन्होंने कजाकिस्तान के दोझान असेटोव को आसानी से 9-4 से हराया। भारत ने अभी तक इस प्रतियोगिता में चार पदक जीते हैं। शनिवार को महिला पहलवानों में तीन पदक जीते जबकि एक पदक ग्रीको रोमन के पहले मनजीत ने जीता।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील