कोरोना संक्रमित होने के बाद ऐसी हो गई थी रवि दुबे की हालत, एक महीने में किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

By टीम प्रभासाक्षी | Jul 15, 2021

टीवी अभिनेता रवि दुबे अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने काम को लेकर रवि कितने गंभीर है यह उनके हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से साफ पता चलता है। आपको बता दें कि रवि दुबे पिछले महीने कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे। इस दौरान उनकी हालत और पूरी बॉडी शेप खराब हो गई थी लेकिन अब वह खूब मेहनत कर अपनी पुरानी शेप में वापस लौट आए हैं। रवि दुबे इन दिनों अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जिसे अभिनेता ने अपनी फोटो के जरिए दिखाया है। कोरोना संक्रमित होने के दौरान रवि ने 10 किलो वजन बढ़ा लिया था।

ऐसे हासिल किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

रवि दुबे की एक महीने के अंदर ही ट्रांसफॉर्मेशन को देखने के बाद उनके फैंस हैरान हैं। यह ट्रांसफॉर्मेशन उन्होंने बिना किसी प्रोटीन शेक और बिना किसी सप्लीमेंट के हासिल किया है। बता दें कि रवि ने 10 मई को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी इस ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के बारे में बताते हुए लिखा मैंने सुबह वेट ट्रेनिंग और शाम को 10 किलोमीटर जॉगिंग शुरु की। इसके साथ कम कैलोरी वाला खाना भी खाया और कार्डियो की मात्रा को भी ध्यान में रखा। यह सब उन्होंने बिना किसी प्रोटीन शेक और सप्लीमेंट के हासिल किया है।

पत्नी के साथ चला रहे हैं प्रोडक्शन हाउस

उन्होंने इसके लिए अपने ट्रेनर को भी धन्यवाद किया है। रवि दुबे ने लिखा कि एक्सरसाइज के साथ आप ऑर्गेनिक खाने के जरिए भी खुद को फिट रख सकते हैं और इसके लिए अक्षय कुमार और मिलिंद सोमन सबसे अच्छे उदाहरण हैं। वहीं रवि दुबे के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी पत्नी सरगुन मेहता के साथ मिलकर प्रोडक्शन हाउस चला रहे हैं और इसी के तहत उन्होंने एक टीवी शो उडारियां भी लॉन्च किया है। उनके इस शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं रवि दुबे को उनके करियर में पहचान जीटीवी के शो जमाई राजा से मिली थी। इस शो में उनके अपोजिट निया शर्मा नजर आई थीं।  


प्रमुख खबरें

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया