Khosla Ka Ghosla 2 में हुई Ravi Kishan की एंट्री, Anupam Kher ने Video शेयर कर जताई खुशी

By रेनू तिवारी | Jan 05, 2026

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर बेसब्री से इंतज़ार की जा रही 'खोसला का घोसला 2' में रवि किशन के साथ काम करने को लेकर अपनी खुशी ज़ाहिर की है। हाल ही में मेकर्स ने अनाउंस किया कि कास्ट और क्रू ने शूटिंग शुरू कर दी है। यह खेर के शानदार करियर में एक बड़ी उपलब्धि है।

अभिनेता अनुपम खेर ने रवि किशन के साथ एक वीडियो साझा कर कहा कि आगामी फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ में किशन के शामिल होने से वह “बेहद खुश, प्रसन्न और आनंदित” हैं। खेर ने रविवार शाम ‘इंस्टाग्राम’ पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि वह ‘लापता लेडीज’ अभिनेता रवि किशन का काफी सम्मान करते हैं। हालिया फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में दिखे खेर ने इस फिल्म के साथ निर्देशन में भी वापसी की है।

इसे भी पढ़ें: Vivek Agnihotri ने की आदित्य धर की फिल्म Dhurandhar की जमकर तारीफ, बताया भारतीय सिनेमा की बड़ी उपलब्धि

 

खेर ने पोस्ट में लिखा, “एक शानदार अभिनेता और नेक दिल इंसान: अपने बेहद प्रिय मित्र रवि किशन को ‘खोसला का घोसला-2’ में शामिल करते हुए काफी खुशी हो रही है। हमने बहुत पहले साथ काम किया था, लेकिन यह अनुभव बेहद खास होने वाला है।” उन्होंने लिखा, “मैं एक शानदार अभिनेता, मेहनती सांसद और सबसे बढ़कर एक नेक दिल इंसान के रूप में रवि का काफी सम्मान करता हूं। शांत, विनम्र, मददगार, ईमानदार और भारत से गहरा प्रेम करने वाले देश भक्त। उनके साथ खुद को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।” यह फिल्म वर्ष 2006 में रिलीज हुई ‘खोसला का घोसला’ की अगली कड़ी है, जिसका निर्देशन दिवाकर बनर्जी ने किया था। उस फिल्म में अनुपम खेर ने कमल किशोर घोसला की भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें: January में एंटरटेनमेंट का डबल डोज; Ajay Devgn से Ranveer Singh तक की फिल्में OTT पर स्ट्रीम होंगी

 

'खोसला का घोसला 2' 2006 की फ़ैन-फेवरेट 'खोसला का घोसला' की विरासत को आगे बढ़ा रही है, जिसे इसकी स्मार्ट कॉमेडी और यादगार किरदारों के लिए पसंद किया गया था। ओरिजिनल फ़ैन्स सीक्वल की खबर से खुश हैं, और जैसे-जैसे फ़िल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही है, एक्साइटमेंट भी बढ़ रहा है। पुराने स्टार्स और क्लासिक कहानी के माहौल के मेल से, यह पहली फ़िल्म के मजे और भावनाओं से मैच करने की उम्मीद जगाती है। 

 

प्रमुख खबरें

Delhi में गुरुओं के अपमान पर सियासत गर्म, BJP बोली- Atishi की सदस्यता रद्द हो, Kejriwal माफी मांगें

निकम्मे गृह मंत्री...ED ने कहां मारा छापा? अमित शाह पर बुरी तरह भड़क गईं ममता बनर्जी

Pratik Jain कौन हैं? ED रेड के बाद उनके घर क्यों पहुंची ममता बनर्जी

जस्टिस वर्मा पर लोकसभा से बनेगी कमेटी? महाभियोग पर LS स्पीकर के फैसले को चुनौती वाली याचिका पर फैसला सुरक्षित