रवि शंकर प्रसाद ने भारतीयों के डेटा के दुरुपयोग के प्रति आगाह किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2018

नयी दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने आज कंपनियों द्वारा चुनावी प्रक्रिया में हेराफेरी के लिए भारतीयों के डेटा (जानकारी) के किसी दुरुपयोग के प्रति आगाह किया है। प्रसाद का कहना है कि सरकार डेटा के किसी ‘हेरफेर या दुरुपयोग’ के प्रयास को स्वीकार नहीं करेगी। प्रसाद का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि देश में अगले साल आम चुनाव होने हैं। डेटा विश्लेषक कंपनियों आम चुनावों के दौरान डेटा का दुरुपयोग नहीं कर पाएं यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों के बारे में प्रसाद ने कहा, ‘मैं डेटा विश्लेषण में लगी सभी कंपनियों को यह बहुत स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि डेटा के दुरुपयोग के जरिए भारत के चुनावों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने के किसी प्रयास को स्वीकार नहीं किया जाएगा।’ 

 

प्रसाद ने बीते चार साल में अपने मंत्रालयों की उपलब्धियों के बारे में यहां संवाददाताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर ‘गर्व’ है और इससे ‘गड़बड़ी’ के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अभियान तो ठीक है लेकिन उनके जरिए ‘ डेटा में हेरफेर या दुरुपयोग ’ से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। 

प्रमुख खबरें

राजीव गांधी के साथ पंजाब से आए थे, संभालते थे सोनिया का क्षेत्र, जाने कौन हैं KL Sharma जिन्हें कांग्रेस ने अमेठी से बनाया उम्मीदवार

इंग्लैंड क्रिकेट में शोक की लहर, युवा क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा

Nargis- Raj Kapoor Love Story | नरगिस की खूबसूरती के दीवाने हो गये थे शादीशुदा राज कपूर, दोनों ने 9 साल तक किया एक दूसरे को डेट, फिर टूटा रिश्ता

Chhattisgarh : BSF जवानों की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 17 जवान घायल