शास्त्री की ऋषभ पंत को नसीहत, बोले- स्थिति के हिसाब से खेलें मैच या खामियाजा भुगतें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2019

धर्मशाला। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऋषभ पंत वेस्टइंडीज दौरे पर की गयी गल्तियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। शास्त्री ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया। वह एक एकदिवसीय मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गये थे। 

मुख्य कोच ने कहा कि हम इस बार उसे छोड़ रहे हैं। वह त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शाट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को दिये साक्षात्कार में कहा कि यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िये आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।

इसे भी पढ़ें: युवाओं को खुद को साबित करने के लिए मिलेंगे सिर्फ 4-5 मौके: कोहली

शास्त्री ने कहा कि पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता लेकिन अगर वह शाट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी उनके खेलने की शैली में बदलाव लाने के बारे में नहीं सोच रहा। जैसा विराट कोहली ने कहा, मैच की स्थिति के हिसाब से सजग रहना और शाट-चयन महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर उन्होंने इसमें सुधार कर लिया तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टीम ने अफसोस जातते हुए कहा- DRS इस्तेमाल नहीं करना निराशाजनक

कोच ने कहा कि उन्हें यह समझने में एक मैच या फिर चार मैच लग सकते हैं। उन्होंने आईपीएल में ढेर सारे मैच खेले हैं, वह सीखेंगे। अब समय आ गया है कि वह जिम्मेदारी लें और अपनी काबिलियत दिखाये। भारतीय कप्तान ने भी इस मौके पर कहा कि वह चाहते हैं कि पंत मैच की स्थिति के हिसाब से खेले। कोहली ने कहा कि हम पंत से सिर्फ एक चीज की उम्मीद करते हैं कि वह मैच की स्थिति के हिसाब से खेले। उन्होंने कहा कि हम यह नहीं चाहते कि वह अपने हिसाब से खेले। यह परिस्थितियों को समझने और उससे अपने तरीके से निपटने के बारे में है।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav