RAW, NIA, IB एक साथ, अब नहीं बचेंगे खालिस्तानी, मोदी सरकार का बड़ा एक्शन

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2023

खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर के गठजोड़ को मिटाने के लिए भारतीय एजेंसियां बड़ी और पुख्ता प्लानिंग करने जा रही हैं। अब से 10 दिन बाद खालिस्तानी आतंक पर नकेल कसने के लिए बड़ा एक्शन होने जा रहा है। भारत की तिकड़ी मिलकर खालिस्तानियों और गैंगस्टर्स का खेल खत्म करेगी। इस तिकड़ी में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, इंटेलिजेंस ब्यूरो और एंटी टेररिस्ट स्कार्ड शामिल हैं। पांच और छह अक्टूबर को होने वाली बैठक में एनआईए चीफ, आईबी चीफ और एटीएस रॉ के मुखिया और अलग-अलग राज्यों के एटीएस प्रमुख शामिल होंगे। खालिस्तानी आतंक पर हो रहे एक्शन के बीच ये मीटिंग बेहद ही महत्वपूर्ण हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: Kanishka Plane Crash: समुद्र में दफन कनिष्क 182 की सच्ची कहानी, कैसे कनाडा की लापरवाही की वजह से 38 साल पहले महासागर बन गया 329 लाशों का कब्रिस्तान

बैठक में खालिस्तानियों, आतंकियों, कुख्यात गैंगस्टर्स के खिलाफ साझा एक्शन प्लान बन सकता है। खालिस्तानी आतंक पर लगाम लगाने के लिए अमित शाह भी एनजेडसी की बैठक करेंगे। अमृतसर में 31वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (एनजेडसी) की बैठक के दौरान पड़ोसी राज्यों के साथ पानी से संबंधित मुद्दों और चंडीगढ़ पर अपने दावे पर जोर दे सकता है। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ शामिल हैं। हाई-प्रोफाइल बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रत्येक राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल/प्रशासक शामिल होंगे।


प्रमुख खबरें

Dushyant Kumar Death Anniversary: हिंदुस्तानी गजल से मशहूर हुए दुष्यंत कुमार

कंडोम बनाने वाली कंपनी ने सऊदी अरब को लेकर किया ऐसा ऐलान, गल्फ बाजार में घमासान मचना तय!

अतीत से सबक, आगत से उम्मीद

G RAM G Act: Punjab Assembly का प्रस्ताव संघीय ढांचे की मूल भावना के विरुद्ध: Shivraj Chauhan का कड़ा प्रहार