RBI 20,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की करेगी बिक्री, दो किश्तों में होगी नीलामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

भारतीय रिजर्व बैंक मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद और बिक्री आयोजित करेगा। दो चरणों में 20,000 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों की खरीद-बिक्री की जाएगी। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि नीलामी दो चरणों में 27 अगस्त और तीन सितंबर को आयोजित की जाएगी। दोनों चरणों में सरकारी प्रतिभूतियों की 10,000-10,000 करोड़ रुपये की खरीद-बिक्री की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Gold Price on 24 August: सोने के दाम में मामूली गिरावट, चांदी भी गिरी; जानें क्या हैं आज का रेट

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति तथा नकदी और बाजार परिस्थतियों की समीक्षा के बाद रिजर्व बैंक ने ओएमओ के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की साथ-साथ खरीद-बिक्री करने का फैसला किया है। यह 10,000-10,000 करोड़ रुपये के दो चरणों में होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 27 अगस्त को 10,000 करोड़ रुपये की चार प्रतिभूतियों की बिक्री करेगा। वह इतनी ही राशि की चार प्रतिभूतियों की खरीद भी करेगा। दूसरे चरण की नीलामी तीन सितंबर को की जाएगी। इसकी घोषणा अलग से की जाएगी।

प्रमुख खबरें

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना

Kotak Bank का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 5,302 करोड़ रुपये रहा