आरबीआई ने शुरू की 123 पे सेवा, बिना इंटरनेट के ऐसे कर सकते हैं मनी ट्रांसफर

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 09, 2022

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने  यूपीआई 123 पे सेवा की शुरुआत की है। इससे देश के करीब 40 करोड़ फीचर फोन उपयोगकर्ता डिजिटल भुगतान प्रणाली से जुड़ जाएंगे। यह उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट भी डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। आरबीआई के इस कदम को डिजिटल भुगतान की दुनिया में क्रांतिकारी कदम के तौर पर देखा जा रहा है।


डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर का कहना है कि इस वक्त फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए यूपीआई सेवाएं यूएसडी के आधार पर उपलब्ध है, लेकिन यह काफी बोझिल है और सभी मोबाइल परिचालक ऐसी सेवाओं की इजाजत नहीं देते हैं।


आरबीआई का कहना है कि यह फीचर फोन उपयोगकर्ताओं को और 4 तकनीकी विकल्पों के आधार पर लेन-देन की अनुमति देता है। इसमें आईवीआर (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, मिस्ड कॉल आधारित विधि और ध्वनि आधारित भुगतान शामिल हैं। उपयोगकर्ता इस सेवा के जरिए दोस्तों और परिवार को पैसा भेज सकते हैं, अलग-अलग बिलों का भुगतान कर सकते हैं। वाहनों के फास्टैग और रिचार्ज करने तथा मोबाइल बिलों का भुगतान करने की सुविधा भी इस सेवा में मिलेगी।

 

इसके अलावा नया फीचर आपको यूपीआई पिन सेट करने या बदलने की अनुमति देता है। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( एनपीसीआई) ने इसके लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की है। इस हेल्पलाइन को डीजिसाथी नाम दिया गया है। उपयोगकर्ता किसी भी तरह की परेशानी होने पर डीजिसाथी डॉट कॉम या फोन नंबर 14431 और 1800891 3333 के जरिए सहायता ले सकते हैं।


बिना इंटरनेट कर सकते हैं भुगतान

सबसे पहले 08045163666 पर फोन करें।

इसके बाद अपने पसंदीदा भाषा चुनें।

इसके बाद आपको फोन पर कई विकल्प नजर आएंगे। इसमें सबसे पहले पैसे भेजने का विकल्प होता है। इसके लिए 1 डायल करें।

इसके बाद पैसे कहां और कैसे भेजने है इसकी जानकारी मांगी जाती है। इसमें मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी और आईएफएससी या पहले से सुरक्षित लाभार्थी का विकल्प चुनें।

पैसे भेजने के विकल्प का चुनाव करने के बाद सेंड बटन पर क्लिक करें।

इसके बाद भेजी जाने वाली राशि सबमिट कर के सेंड बटन पर क्लिक करें साथ ही एंटर करें।

इसके बाद यूपीआई पिन दर्ज करें।

यूपीआई पिन सत्यापित होते ही भुगतान हो जाता है।

प्रमुख खबरें

गाजा के जबालिया में इजरायल की चढ़ाई, हमास ने राफा में टैंकों पर किया हमला

Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री Jagan Mohan Reddy परिवार के साथ विदेश यात्रा पर

Orissa में प्रधानमंत्री Narendra Modi के काम से संतुष्ट दिखे लोग, पिछड़े, गरीब, महिला समेत सभी वर्गों की हितैषी सरकार कहा

Chhattisgarh: एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों का शव बरामद