RCB vs LSG IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ बेंगलुरु ने जीता टॉस, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

By Kusum | Apr 02, 2024

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच टक्कर बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही है। वहीं आरसीबी ने टॉस जीतकर लखनऊ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। साथ ही दोनों की प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव हुए हैं। जहां बेंगलुरु ने अल्जारी जोसेफ की जगह रीस टॉप्ली को मौका दिया है। वहीं लखनऊ ने मोहसिन खान के स्थान पर यश ठाकुर को टीम में शामिल किया है। 

 

आरसीबी जीत की पटरी पर लौटने की फिराग में होगी। आरसीबी को पिछले मैच में केकेआर ने सात विकेट से हराया था। फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली बेंगलुरु टीम अब तक तीन मैचों में से दो हार चुकी हैं और प्वाइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर हैं। विराट कोहली अच्छे टच में हैं और आरसीबी को उनके एक बार फिर शानदार पारी की उम्मीद होगी। 


वहीं, एलएसजी छठे स्थान पर है। राहुल ब्रिगेड ने दो मैचों में से एक जीता और एक गंवाया। लखनऊ ने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन से विजयी परचम फहराया था, जिसमें युवा तेज गेंदबाज मयंक यादन ने अहम भूमिका निभाई। 21 वर्षीय मयंक ने रफ्तार का कहर बरपाते हुए मौजूदा सीजन की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी।

 

 हेड टू हेड आंकड़ें

आरसीबी और एलएसजी के  हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो दोनों का कुल चार बार आमना-सामना हुआ है। आरसीबी का इस दौरान पलड़ा भारी रहा। आरसीबी ने तीन मैच अपने नाम किए जबकि एलएसजी को जीत नसीब हुई। 

 

 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

 आरसीबी- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेटकीपर), रीस टॉपली, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल। 


एलएसजी- केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्क स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव, मयंक यादव। 

 


प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब