विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार: Chinese Ambassador

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

बीजिंग । भारत में चीन के नए राजदूत जू फीहोंग ने कहा है कि बीजिंग वार्ता के माध्यम से विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। जू की यह टिप्पणी पूर्वी लद्दाख में लंबे समय से चले आ रहे सैन्य गतिरोध की पृष्ठभूमि में आई है। उन्होंने कहा कि वह नयी दिल्ली में अपनी पदस्थापना को द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए एक सम्मानजनक मिशन और एक पवित्र कर्तव्य के रूप में मानते हैं। फीहोंग ने अपना कार्यभार संभालने के लिए नयी दिल्ली रवाना होने से पहले यहां पीटीआई-और चीन सरकार संचालित सीजीटीएन-टीवी से यह बात कही।


उन्होंने कहा, ‘‘चीन बातचीत के माध्यम से विशिष्ट मुद्दों का पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान खोजने के लिए भारत के साथ काम करने को तैयार है।’’ फीहोंग पूर्व में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) में वरिष्ठ कैडर स्तर के पदाधिकारी और अफगानिस्तान तथा रोमानिया में चीन के राजदूत के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह चीनी राजनयिक सन वेइदोंग का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल अक्टूबर 2022 में पूरा हो गया था। वह वर्तमान में चीन के उप विदेश मंत्री हैं।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान