रीयाल बेटिस ने अलावेस को दी 4-0 से करारी शिकस्त, स्पेनिश लीग में तीसरे स्थान पर बरकरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 19, 2022

मैड्रिड। स्ट्राइकर बोर्जा इगलेसियास के दो गोल की मदद से रीयाल बेटिस ने अलावेस को 4-0 से करारी शिकस्त देकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपने तीसरे स्थान को मजबूत किया। इस जीत से रीयाल बेटिस चौथे नंबर पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड से चार अंक आगे हो गया है। वह शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से 12 अंक पीछे है।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022: नडाल और ओसाका जीते, नोवाक की हुई वापसी

बेटिस ने इगलेसियास के दो गोल और सर्जियो कनालेस के एक गोल से पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। जुआनमी जिमीनेज ने दूसरे हाफ के शुरू में टीम की तरफ से चौथा गोल करके उसकी बड़ी जीत सुनिश्चित की। अन्य मैचों में रॉल डि टॉमस के इंजुरी टाइम के अंतिम क्षणों में किये गये गोल की मदद से एस्पानयोल ने कैडिज से मैच 2-2 से ड्रा खेला जबकि एल्ची ने लुकास बोए के 78वें मिनट में किये गये गोल की मदद से विल्लारीयाल को 1-0 से हराया।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी