Realme 2 Pro में है 8 जीबी रैम और डुअल कैमरा, 11 अक्टूबर से शुरू होगी सेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2018

Realme में ने भारत में अपना एक और शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम Realme Pro 2 है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा, नॉच और 8 जीबी रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है।

 

Realme Pro 2 के स्पेसिफिकेशन

 

- Realme Pro 2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।

 

- Realme 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है।

 

- स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है।

 

- हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज।

 

-Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में एक 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

 

- सैल्फी के शौकीनों के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

 

-फोन में 3500Mah की बैटरी दी गई है।

 

- कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल है।

 

कीमत और उपलब्धता

 

रियलमी 2 प्रो की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है। फोन के  6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी वैरिएंट की कीमत 17,990 रुपये है। फोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। फोन की बिक्री 11 अक्टूबर से शुरू होगी।

 

प्रमुख खबरें

Punjab में कमल खिलने की कोई संभावना नहीं है: CM Bhagwant Mann

Supreme Court ने मप्र सरकार को फटकार लगाई, महिला को 60 दिन के अंदर नियुक्त करने को कहा

American Air Force ने एआई संचालित एफ-16 लड़ाकू जेट उड़ाया

Pakistan: बलूचिस्तान प्रांत में बम विस्फोट में पत्रकार समेत तीन लोगों की मौत