भारत का पहला 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरे वाला फोन Realme XT 13 सितंबर को होगा लॉन्च

By अर्चित गुप्ता | Sep 07, 2019

रियलमी एक और शानदार फोन मार्केट में लॉन्च करने वाला है। इस फोन का नाम है रियलमी एक्सटी और यह 6 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा। रियलमी ने ट्विटर पर जानकारी दी कि रियलमी एक्सटी को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के ज्यादातर फीचर्स Realme 5Pro जैसे ही होंगे ऐसे में इसकी कीमत 20000 के आसपास हो सकती है। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 4 रियर कैमरे होंगे। रियलमी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: चार रियर कैमरों वाले Realme 5 Pro और Realme 5 भारत में हुए लॉन्च, कीमत 10,000 से शुरू

Realme XT के स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी एक्सटी में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड स्क्रीन होगा जो कि वाटरड्रॉप नॉच के साथ आएगा।
  • फोन में एंड्रॉयड 9 पाई में कलरओएस 6 पर चलेगा।
  • फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 
  • इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट होंगे- 4 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 64 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी। 
  • कैमरे की बात करें तो फोन चार रियर कैमरों के साथ आएगा। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.8 अपर्चर के साथ। इसके साथ एफ/ 2.25 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा होगा। दोनों ही 2 मेगापिक्सल के कैमरे का अपर्चर एफ/ 2.4 होगा। 

इसे भी पढ़ें: ये है 15 हजार के अंदर मिलने वाले फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

  • सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • फोन के अभी सिर्फ पर्ल ब्लू कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। कंपनी सिल्वर विंग व्हाइट वेरिएंट भी ला सकती है। 
  • फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी होगी जो 20 वॉट की VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

प्रमुख खबरें

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें