नवरात्रि में हेल्थी खाना चाहते हैं तो बनाएं यह स्वादिष्ट उपमा

By मिताली जैन | Mar 27, 2020

नवरात्रि के दिनों में जो लोग पूरे नौ दिन व्रत रखते हैं, उन्हें एक दिन के बाद ही थकान का अहसास होने लगता है। दरअसल, पूरा दिन वह भूखे रहते हैं और फिर एकदम से तला हुआ या हैवी खाना खा लेते हैं, जिससे उनके अंदर एक सुस्ती आ जाती है। भले ही नवरात्रि में आपको खानपान पर संयम बरतना होता है, लेकिन फिर भी आप आसानी से हेल्दी फूड खा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही हेल्दी फूड यानी उपमा के बारे में बता रहे हैं, जिसे खाने के बाद आपको पूरा दिन भूख नहीं लगेगी। साथ ही इससे आपको टेस्ट या एनर्जी के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ता। तो चलिए शुरू करते हैं नवरात्रि उपमा बनाने की विधि:-

 

इसे भी पढ़ें: नवरात्रि व्रत में नमकीन खाने की इच्छा हो तो घर पर बनाएं आलू लच्छा

सामग्री−

सामक एक कप करीबन 20 मिनट तक पानी में भिगोए हुए

एक चम्मच घी

दो टेबलस्पून मूंगफली के दाने

एक कच्चा आलू

एक चम्मच काजू

नारियल

दो हरी मिर्च

दो करीपत्ता

एक इंच अदरक

एक चम्मच अनारदाना

एक चम्मच जीरा

दो टेबलस्पून हरा धनिया

स्वादानुसार सेंधा नमक

एक चम्मच चीनी

आधा चम्मच काली मिर्च

पानी थोड़ा सा

एक चम्मच नींबू का रस


विधि:− व्रत के लिए उपमा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में एक कप व्रत के चावल लेकर उसमें दो कप पानी डालकर 20 मिनट के लिए भिगोए। अब एक पैन लेकर पानी को उबालें। जब पानी उबल जाएं तब इसमें चावल डालें और एक बार अच्छी तरह चलाएं। अब इसे करीबन चार−पांच मिनट के लिए पकाएं। बीच−बीच में इसे चेक करते रहें। अब गैस बंद करें और अतिरिक्त पानी को छान लें।

 

इसे भी पढ़ें: स्वादिष्ट और फलाहारी साबूदाना चीला बनाएं नवरात्रि व्रत में

अब बारी आती है तड़का बनाने की। इसमें घी डालकर साथ में मक्खन और आलू डालकर गैस ऑन करें और हाई फ्लेम पर पकाएं। कुछ देर बाद आप गैस को धीमा करें। जब यह आधा पक जाए तो इसमें काजू व नारियल डालें और दो−तीन मिनट तक पकाएं। अब इसमें हरी मिर्च, करीपत्ता, अदरक, अनारदाना डालकर मिक्स करें। अब इसमें जीरा डालें। अगर आप नवरात्रि में जीरा नहीं खाते तो इस स्टेप को स्किप कर सकते हैं। जब जीरा भुन जाए तो इसमें हरा धनिया, सेंधा नमक और तैयार किया हुआ उबला सामक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इसमें थोड़ा सा पानी डालकर मिलाएं। आप इसमें थोड़ी चीनी, काली मिर्च व नींबू डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।


अब आप इसे ढक दें और बिल्कुल धीमी आंच करके पांच मिनट तक पकाएं।


इसके बाद आप एक छोटी कड़ाही में जरा सा घी डालकर मखाना को लो फलेम पर पांच मिनट तक रोस्ट करें। अब आप उपमा में तैयार मखाना को क्रश्ड करके डालें।


आपका टेस्टी व्रत का उपमा बनकर तैयार है।


- मिताली जैन

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई