भर्ती घोटालाः एसीबी ने मनीष सिसोदिया को समन भेजा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 07, 2016

भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में कथित भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में समन किया है। एसीबी के प्रमुख मुकेश मीणा ने बताया कि सिसोदिया से 14 अक्तूबर को पूछताछ होगी।

 

इससे पहले एसीबी ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख बरखा शुक्ला सिंह की शिकायत के आधार पर इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आयोग की मौजूदा प्रमुख स्वाति मालीवाल का नाम लिया था। केजरीवाल ने इस मामले में ‘‘षड्यंत्र’’ का भंडाफोड़ करने की बात की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।

 

इस संबंध में 30 सितम्बर को दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया गया था लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस मामले में यह कहते हुए कोई ब्यौरा देने से परहेज किया कि यह समय उचित नहीं है क्योंकि सेना ने गत रात्रि नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमले किये थे।

 

 

प्रमुख खबरें

बंद करो पूरा व्यापार, भारत के तगड़े ऐलान से घुटनों पर आया बांग्लादेश

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा